केजरीवाल के वकील मनु सिंघवी ने कहा गिरफ्तारी अवैध, ED की गिरफ्तारी को दी चुनौती
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की।
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से समन के बावजूद पेश न होने की वजह पूछी और ये भी पूछा कि आपने जमानत के लिए अर्जी क्यों नहीं दी। उस पर वकील सिंघवी का कहना था कि ये गिरफ्तारी ही अवैध है, हम उसे अवैध साबित करना चाहते हैं।
इसी वजह से हमने जमानत की अर्जी ट्रायल कोर्ट में नहीं दी। सिंघवी ने गिरफ्तारी की टाइमिंग पर भी सवाल खड़े किये। केजरीवाल के इस मामले की अगली सुनवाई अब 3 मई को होगी।