सरकार ने कहा मंदिर में या उसके आसपास काला जादू जैसा कुछ भी नहीं हुआ
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
केरल सरकार ने कहा है कि राज्य के उत्तरी हिस्से में किसी मंदिर के पास किसी पशु की बलि नहीं दी गई है। जैसा कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दावा किया है।
केरल के देवस्वोम मंत्री के राधाकृष्णन ने कहा है कि शिवकुमार ने उनके, सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के खिलाफ केरल के कन्नूर में राजराजेश्वर मंदिर के पास पशु बलि देने का बड़ा आरोप लगाया था। मंत्री ने कहा, हमने दावे की जांच की और मालाबार देवस्वोम बोर्ड से भी संपर्क किया। मंदिर में या उसके आसपास ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
शत्रु भैरवी यज्ञ का लगाया था आरोप
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को परेशानी में डालने के लिए केरल के एक मंदिर में शत्रु भैरवी यज्ञ करवाया जा रहा है। इस अनुष्ठान में 21 लाल बकरे, तीन भैंस, 21 काली भेड़ और पांच सुअरों की बलि दी जा रही है।