छात्रसंघ चुनाव पर बवाल: गोदारा की अगुवाई में एनएसयूआई का खाजूवाला में प्रदर्शन, भारी पुलिस जाब्ता तैनात
RNE Khajuwala, Bikaner
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा गरमाता जा रहा है। विधानसभा में भी बार-बार यह मुद्दा उठ रहा है। भाजपा के विधायक-मंत्रीे जहां ये कहते हुए कन्नी काट रहे हैं कि चुनाव पर रोक पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने लगाई वहीं कांग्रेस के विधायक इस मसले पर सरकार को घेर रहे हैं। इन सबके बीच एनएसयूआई प्रदेशभर में चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है। मंगलवार को भी बीकानेर के खाजूवाला में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
छात्रनेता श्रीकृष्ण गोदारा की अगुवाई में स्टूडेंट्स ने कॉलेज पर ताला जड़ दिया। ‘छात्रसंघ चुनाव बहाल करों’ मांग के साथ ही एनएसयूआई जिंदाबाद और शिक्षामंत्री मुर्दाबाद नारे लगाते हुए कॉलेज के आगे एकत्रित हो गए। तनाव बढ़ता देख भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया।
एक दिन पहले पुलिस-स्टूडेंट्स के बीच हुई धक्कामुक्की से सबक लेते हुए पुलिस ने काफी संयम बरता लेकिन स्टूडेंट्स को भी उग्र होने से रोका। बाद में छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मांग से जुड़ा ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारियों में सावरलाल भादू, विजयपाल सहारण, सुनील रणवा, रवि जाखड़, सुभाष सारण, रवीन्द्र सैनी, शिवकुमार बैरड़, रामनिवास आदि शामिल रहे।