Skip to main content

Khajuwala : एमएलए विश्वनाथ ने Pugal Hospital का निरीक्षण किया, अधिकारियों की मीटिंग ली

RNE Khajuwala-Bikaner.

खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र होने कारण उपखंड मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और उप जिला अस्पताल पुगल का निरीक्षण किया। विधायक डॉ मेघवाल ने खाजूवाला में प्रशासनिक अधिकारी की बैठक लेकर व्यवस्थाओ को जाना।

विधायक डॉ मेघवाल ने कहा, खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र है यहां कुछ अनहोनी होने पर प्रशासन पुरी मुस्तैदी के साथ जनता के साथ खड़ा है। जनता को डरने की जरूरत नहीं है भारत अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा हो गई है फिर भी हमें सावधान रहने की जरूरत है।

बैठक में खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, पूगल उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, तहसीलदार कमलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।

हॉस्पिटल का निरीक्षण :

विधायक डॉ मेघवाल ने उसके बाद जिला उप अस्पताल पुगल का निरीक्षण किया। अस्पताल में आपातकालीन स्थिति मे दवाई का स्टाक, लैब व ओडी की व्यवस्था देखी। जिसमें अस्पताल अधीक्षक (PMO) सर्जन डॉ कैलाश सांखला, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रामस्वरूप ज्याणी, फीजिशियन डॉ जेके गुघर, गायनकोलॉजिस्ट डॉ कमल किशोर,ENT विशेषज्ञ डॉ रामचन्द्र विश्नोई, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सीताराम डारा, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ आयशा पैथोलॉजिस्ट डॉ रिजवान अहमद सहित भाजपा प्रमुख कार्यकर्ता साथ रहे।