Skip to main content

बीकानेर के जिलाध्यक्षों से भी कल खड़गे की दिल्ली में बैठक, 3 राज्यों के जिलाध्यक्ष थे कांग्रेस के नए भवन में

RNE Network.

कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों को राजनीतिक व आर्थिक रूप से ताकतवर बनाने जा रही है। वहीं उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। ताकतवर इस रूप में कि टिकट वितरण में उनकी सहभागिता के साथ ही सत्ता वाले राज्यो में राजनीतिक नियुक्तियों में भी उनकी राय को महत्त्व दिया जायेगा।इस संबंध में अहमदाबाद में 8 व 9 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्ताव रखा जा सकता है। इन प्रस्तावों को ड्राफ्ट कमेटी तैयार कर रही है। कल 3 राज्यो के अध्यक्षों से चर्चा:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल इंदिरा भवन में राजस्थान, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात, दिल्ली और चंडीगढ़ के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की।बीकानेर के भी अध्यक्ष थे:

कल की बैठक में बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिसनाराम सियाग भी थे। इस बैठक में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी थे।