
खड़गे का तंज, कब तक भाजपा बटोरती रहेगी जनता से फिरौती, पेट्रोल – डीजल के अधिक दामों पर खड़गे ने एक्स पर पोस्ट से सरकार पर किया तंज
RNE Network
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने के बाद भी भारत में पेट्रोल – डीजल के दाम कम न करने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की केंद्र सरकार पर तंज करते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखी है।खड़गे ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 42 महीनें में सबसे कम है, फिर भी देश में पेट्रोल डीजल के दाम नहीं घट रहे। खड़गे ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा है कि मई 2014 से अब तक 34 प्रतिशत गिरा कच्चा तेल, 10 साल में 36 लाख करोड़ रुपये का टैक्स वसूली खेल! कब होगी पेट्रोल – डीजल के दामों में कटौती, कब तक बटोरती रहेगी भाजपा जनता से फिरौती।