सौ से अधिक प्रगतिशील किसानों ने वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों से किया संवाद
आरएनई, बीकानेर।
कृषि-आत्मा योजना के तहत खरीफ फसल महोत्सव कृषक संवाद कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। इसमें जिले के 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों के साथ संवाद किया। खरीफ फसल महोत्सव में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी व सहायक निदेशक कृषि भैराराम गोदारा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एसकेआरएयू के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. एस. पी. सिंह ने खरीफ फसलों में खरपतवार नियन्त्रण एवं रोग नियन्त्रण के बारे में चर्चा की। कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने उद्यान विभाग और सहायक निदेशक कृषि प्रदीप चौधरी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
आत्मा की उप परियोजना निदेशक ममता ने आत्मा योजना के तहत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। खरीफ फसल महोत्सव कृषक संवाद कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी रमेश भाम्भू, मोहन कुलरिया, चन्द्र मोहन पुरोहित, लक्ष्मण सिंह, रामकुमार व बडी संख्या में प्रगतिशील किसान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।