Movie prime

Apache RTR 310: मार्केट में लांच हुई सबसे पावरफुल Apache Bike, लुक और डिजाइन है बेहद शानदार

 

Apache RTR 310: आप अगर अपाचे बाइक लवर है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट किया है और अपाचे का नया वर्जन लॉन्च किया है। Apache RTR 310 को लांच किया है।

 कितनी है कीमत

  इसका लुक बेहद ही आकर्षक और इंजन पावरफुल है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 2.40 लाख रुपए है और टॉप वैरियंट की कीमत 2.57 लख रुपए है। कंपनी के द्वारा इस बाइक के लोक डिजाइन के अलावा फीचर्स को भी बहुत शानदार तरीके से अपडेट किया गया है। यह बाइक पहले के तुलना में काफी ज्यादा मॉडर्न और खूबसूरत हो गई है।

 टीवीएस के द्वारा अपाचे 310 के लिए डायनेमिक किट भी लॉन्च किया है। यह बाइक के एसेसरीज के जरिए इसको और भी ज्यादा स्पोर्टी बनाया जा सकता है। डायनेमिक किट के साथ इसकी कीमत 2.75 लाख रुपए तक है।

  ब्रांड ने इस बाइक में RR310 जैसा एक पारदर्शी क्लच लवर दिया है इसके साथ ही पेट स्कीम में भी कई जगह बदलाव किया है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई है।

इंजन और परफॉरमेंस डिटेल

2025 Apache RTR 310 में 312.12 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो Apache RR 310 और BMW G 310 सीरीज के साथ साझा किया गया है। ये इंजन 35.6 PS की पावर 9,700 rpm पर और 28.7 Nm का टॉर्क 6,650 rpm पर प्रोड्यूस करता है (Track, Sport, और SuperMoto मोड्स में)।

Urban और Rain मोड्स में ये 27.1 PS और 27.3 Nm टॉर्क देता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है। TVS का दावा है कि ये बाइक 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार 2.81 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है। थ्रॉटल रिस्पॉन्स को और स्मूथ करने के लिए रीकैलिब्रेट किया गया है, जो इसे शहर और हाईवे दोनों के लिए उपयुक्त बनाता है।