Movie prime

बुरा फंसा चोर: एग्जॉस्ट के छेद में फंसा चोर, पुलिस को बुला फंसे चोर को निकलवाया, पकड़वाया

 

RNE Kota.
 

इसे एक चोर की बुरी किस्मत कहे या उस परिवार का गुड लक जहां वह चोरी करने पहुंचा। बंद मकान में किचन के एग्जॉस्ट फेन होल में से चोर घुसा। आधा घुसने के बाद इसमें फंस गया। अब न अंदर जा सकता, न बाहर निकल सकता। साथ में कई चोर साथी थे शायद उन्होंने भी मशक्कत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

4

इस बीच खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गया मकान में रहने वाला परिवार आ गया। पुलिस को फोन किया। पुलिस ने पहले पूरी तसल्ली और सुरक्षा के साथ चोर को बचाया। फिर हिरासत में लिया। तलाशी ली तो जेब से कार की चाबी मिली। चोरों की कार तक पहुंचे तो उस पर स्टीकर लगा था "Police".
ad211

पूरा मामला कोट के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रताप नगर इलाके का है। जिस घर में चोर ने घुसने की कोशिश की वहां सुभाष कुमार रावत रहते हैं। सुभाष कुमार ने बताया कि वे पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी दर्शन के लिए गए थे और 4 जनवरी की रात को घर लौटे। पत्नी ने मेन गेट का ताला खोला और स्कूटी अंदर ले जा रहे थे। स्कूटी की रोशनी में उन्होंने देखा कि रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से एक व्यक्ति आधा अंदर घुसा हुआ है। इस पर उन्होंने शोर मचाया तो चोर का साथी भाग गया और वह उसमें फंस गया। आरोपी की एक कार भी पुलिस ने बरामद की। इस पर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ है।
हालांकि आरोप यह भी है कि वारदात के बाद परिवार और पड़ोसियों ने काफी देर तक पुलिस को फोन किया और पुलिस देरी से पहुंची। इस बीच चर्चा यह है कि चोर की बदकिस्मती थी? परिवार की किस्मत अच्छी थी? या खाटू श्याम बाबा का चमत्कार था?

FROM AROUND THE WEB