Bajaj Qute: बजाज ने लांच किया देश का सबसे सस्ता कार, गरीब भी खरीद सकते हैं इसे, फीचर्स है शानदार
Bajaj Qute: मिडिल क्लास लोग ऐसे कार की तलाश करते हैं जो सस्ती हो और अच्छी माइलेज देती हो। बजाज ने एक शानदार कार मिडिल क्लास वालों के बजट में लॉन्च किया है जो देखने में छोटी है और इसकी माइलेज अच्छी है साथ ही साथ इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। आप इसे खरीदेंगे तो अधिक खर्च भी नहीं आएगा और सबसे बड़ी बात है कि यह बेहद शानदार भी है।
इससे नई गाड़ी का नाम Bajaj Qute है. आप इसे मिनी कार और ऑटो रिक्शा के बीच की कड़ी कह सकते हैं। इसे ट्रैफिक में भी काफी अच्छे से चलाया जा सकता है। आपको बता दे कि इसकी लंबाई 2752mm, चौड़ाई 1312mm और ऊचाई 1652 mm है। इसमें चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं इसके साथ ही इसके विंडो सीट पर अच्छी हवा भी आती है।
Bajaj Qute का इंजन
Qute में 216cc का सिंगल सिलेंडर CNG इंजन मिलता है जो 10.83bhp की पावर और 16.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन DTSi तकनीक पर आधारित है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ड्राइविंग के दौरान गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी सुविधाएं इसे और आसान बनाती हैं। ये कार रियर व्हील ड्राइव है और इसकी टॉप स्पीड 70 kmph है।
Bajaj Qute का माइलेज और फ्यूल टैंक
अगर बात करें इसके माइलेज की तो Qute CNG वर्जन ARAI के अनुसार 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतर है। इसका फ्यूल टैंक 35 लीटर का है और बूट स्पेस 20 लीटर मिलता है। इतनी कम कीमत में ऐसा माइलेज मिलना वाकई में फायदे का सौदा है।
Bajaj Qute वेरिएंट और कलर
Bajaj Qute फिलहाल CNG वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी ऑन-रोड कीमत लगभग ₹3.60 लाख है। इसमें चार अलग-अलग कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं जो यूजर्स को चॉइस का मौका देते हैं। हालांकि रंगों की उपलब्धता कुछ सीमित है, लेकिन डिजाइन और इस्तेमाल के हिसाब से यह पूरी तरह संतोषजनक है।