Movie prime

आधुनिक युद्ध के लिए तैयार ‘भैरव’, 15 जनवरी को जयपुर में होने वाली आर्मी डे परेड में शामिल होंगी

 

RNE Network.

देश की सुरक्षा और आधुनिक युद्ध की चुनोतियो का सामना करने के लिए भारतीय सेना ने नसीराबाद में एक स्पेशल फोर्स तैयार की है। इस फोर्स का नाम भैरव रखा गया है।
ad211

इस फोर्स के साथ ही एक लाख से ज्यादा ड्रोन ऑपरेटर्स भी तैयार किये गए है। इन ऑपरेटर्स को ड्रोन उड़ाने और दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाने, असली ऑपरेशन में इस्तेमाल के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे सेना की क्षमता बढ़ती है। फिलहाल भैरव फोर्स जयपुर में है। जो 15 जनवरी 2026 को जयपुर में होने वाली आर्मी डे परेड में शामिल होगी।
 

इंडियन आर्मी का है पार्ट:
 

फोर्स के अधिकारियों के अनुसार आधुनिक दौर में युद्ध का तरीका तेजी से बदल रहा है। आज के दौर में मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस दस्तों की सख्त जरूरत है। ये फोर्स चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का विजन था।
 

भैरव बटालियन इंडियन आर्मी की फोर्स का पार्ट है। इसे नई सोच, नई तकनीक और नई ओप्रेशनल जरूरत के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। डेजर्ट एरिया में कई चुनोटियाँ है। उसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गयी है। भैरव बटालियन आने वाले समय मे सेना के लिए तीव्र, सक्षम और निर्णायक फोर्स साबित होगी। टीम ने नई टेक्नोलॉजी को अपनाया है।

FROM AROUND THE WEB