बड़ी खबर: राजस्थान के 4276 जर्जर मकानों पर सरकार चलाएगी बुलडोजर, सबसे ज्यादा इस शहर में टूटेंगे मकान
Aug 5, 2025, 11:32 IST
Rajasthan news: राजस्थान में जर्जर इमारत के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। राज्य सरकार के द्वारा इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजस्थान में 4276 जर्जर भवनों को चिन्हित किया गया है जिन पर जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा। इनमें से 175 मकान तो टूट भी चुके हैं वही 205 मकान को सील किया जा चुका है और 1533 मकान पर कार्रवाई अभी लंबित है।
कई ऐसे मकान है जिस पर प्रॉपर्टी विवाद चल रहे हैं जिसकी वजह से यह मकान टूट नहीं पा रहे हैं। सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि इन मकानों को जल्द तोड़ दिया जाए ताकि किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
स्वायत्त शासन विभाग ने सभी नगर निकायों को जर्जर भवनों को सील या ध्वस्त करने कर उसकी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही ऐसे भवनों के आगे चेतावनी बोर्ड लगाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसमें लापरवाही नहीं बरतने के लिए चेताया गया है।
सीलिंग में बिजोलिया सबसे आगे
बिजोलिया में 35, बीकानेर में 30, मंगरोल में 20, शाहपुरा में 15, सिसवाली में 13, जयपुर हैरिटेज में 11, खंडेला में 10, मारवाड़ जंक्शन व इन्द्रगढ़ में 8-8, बारां में 7 भवन सील किए गए।
ध्वस्तीकरण में डीग नंबर वन
डीग में 11, जोबनेर में 10, छोटी सादड़ी में 10, कोटा उत्तर में 8, बुहाना व जालरे में 7-7, हमीरगढ़, बालोतरा, सागवाडा़ में 6-6 और मेड़ता सिटी में 5 भवनों को ध्वस्त किया गया है।
टॉप दस में ये निकाय और चिह्नित भवन
जोधपुर दक्षिण- 175
बीकानेर- 150
जोधपुर उत्तर- 147
जयपुर हैरिटेज- 126
पाली- 97
बारां- 90
ब्यावर- 85
जालोर- 83
सवाईमाधोपुर- 75
चितौड़गढ़- 73