Movie prime

Aditya Ranji Player : बीकानेर मूल के आदित्य पुरोहित का बंगाल से रणजी ट्रॉफी में चयन

 

RNE Network.

बीकानेर मूल निवासी प्रवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल आदित्य पुरोहित पुत्र श्री बसंत कुमार जी पुरोहित का चयन रण जी ट्रॉफी में हो गया आदित्य पुरोहित रण जी ट्रॉफी बंगाल टीम से खेलेंगे आदित्य पुरोहित इससे पहले बंगाल प्रीमियम T20 लीग दोनों सीजन में खेल चुके  है पहला मुर्शिदाबाद किंग से जो कि पहले सीजन की विनर टीम रही और दूसरी बार आदित्य पुरोहित एडम्स हावड़ा वॉरियर्स से खेलें दूसरे सीजन में भी हावड़ा वॉरियर्स विनर टीम रही अब रण जी ट्रॉफी में आदित्य पुरोहित बंगाल टीम से खेलेंगे बीकानेर में खुशी की लहर आदित्य पुरोहित के फैंस कोलकाता मुंबई दिल्ली हैदराबाद पुणे से उनको बधाई ओर शुभकामनाएं दे रहे हैं ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर आदित्य पुरोहित को बधाई देने का सिलसिला जारी बीकानेर खेल प्रेमी दिलीप जोशी, विजय पुरोहित,नमामी शंकर व्यास, भरत पुरोहित, अरविन्द जोशी, गिरीराज व्यास, वेंकट व्यास, ने भी आदित्य पुरोहित को रण जी ट्रॉफी में बंगाल टीम से खेलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। 

आदित्य पुरोहित यूं ही क्रिकेट में अपना और अपने पूरे परिवार का पूरे समाज का और पूरे बीकानेर का नाम रोशन करता रहे और आने वाले समय में आदित्य पुरोहित भारतीय टीम में भी खेले ऐसी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आदित्य पुरोहित को पूरे परिवार का समाज का और पूरे बीकानेर का । 

9 NO आदित्य पुरोहित
9 NO आदित्य पुरोहित

FROM AROUND THE WEB