सीबीआई ने अभिनेता-राजनेता विजय को पूछताछ के लिए किया तलब, करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है
Updated: Jan 7, 2026, 11:23 IST
RNE Network.
दक्षिण भारत के पॉपुलर एक्टर व राजनेता बने विजय की मुश्किलें बढ़ गयी है। भगदड़ के मामले में अब सीबीआई ने उनको पूछताछ के लिए तलब किया था। बीते साल हुई उस भगदड़ में कई लोगों की जान चली गयी थी। उसी मामले की जांच कर रही सीबीआई ने विजय को पूछताछ के लिए बुलाया है।
सीबीआई ने अभिनेता - राजनेता और तमिलगा वेट्री कजगम ( टीवीके ) के संस्थापक विजय को करूर भगदड़ मामले में 12 जनवरी को पेश होने का समन जारी किया है। पिछले साल 27 सितम्बर को करूर में टीवीके की रैली में मची भगदड़ में 41 लोग मारे गए थे।

