सरकारी दफ्तरों में फरियादियों को कुर्सी व पेयजल मिलेगा, मुख्य सचिव ने निर्देश जारी कर अधिकारियों को पाबंद किया
RNE Network.
अपनी समस्याएं लेकर जिला, उपखंड और तहसील स्तर के सरकारी कार्यालयों में पहुंचने वाले आमजन को अब अनिवार्य रूप से बैठने की व्यवस्था और पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
मुख्य सचिव वी श्रीनिवास के निर्देशों के बाद राजस्व विभाग ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए है। दरअसल अलवर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चर्चित कौशिक ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सरकारी कार्यालयों में नागरिकों के साथ होने वाले व्यवहार की ओर ध्यान दिलाया था। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि कई कार्यालयों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है।
पत्र का किया उल्लेख:
राजस्व विभाग ने आदेश के साथ सभी को चर्चित कौशिक का पत्र भी भेजा है। आदेश में कहा गया है कि बड़ी संख्या में नागरिक रोजाना रोजाना विभिन्न कार्यालयों में अपनी फरियाद लेकर पहुंचते है, लेकिन कई जगह अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्हें बैठने तक के लिए नहीं कहा जाता। कुछ कार्यालयों में चेम्बर में कुर्सियां उपलब्ध होने के बावजूद नागरिकों को पूरी बातचीत के दौरान खड़ा रखा जाता है। यह व्यवहार संवेदनशील और नागरिक अनुकूल प्रशासन की भावना के विपरीत है, जिससे सरकार की छवि भी नकारात्मक बनती है।

