नये साल पर आस्था का महासैलाब, अयोध्या, काशी और खाटूश्याम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
RNE Network.
नये साल के आगमन पर अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर व काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ गयी है। इनके अलावा खाटूश्याम जी में भी लाखों भक्त पहुंच गए है। धार्मिक स्थलों के साथ साथ देश के पर्यटन स्थलों पर भी नये साल के कारण असंख्य लोग पहुंचे हुए है।

अयोध्या धाम के विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर आकर रामलला के दर्शन करने वालो का तांता लगा हुआ है। इस मंदिर के प्रति आस्था के साथ साथ लोगों का विशेष आकर्षण भी है। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भी हजारों लोग पहुंचे हुए है। इन दोनों मंदिरों में दर्शन के लिए 2 - 2 किलोमीटर की लंबी लाइनें लगी हुई है।

यही स्थिति सीकर के खाटूश्यामजी स्थित खाटू श्याम मंदिर की है। यहां भी भक्तों का सैलाब आया हुआ है। खाटूश्याम के दर्शन करने में लोगों को 2 घन्टे से अधिक का समय लग रहा है। जबकि वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नये साल के कारण स्थगित की हुई है। बांके बिहारी मंदिर में भी भारी भक्तों की भीड़ है।

