हेपेटाइटिस-ई से बचाव की बड़ी पहल, डॉ. रेड्डीज़ ने भारत में लॉन्च की वैक्सीन
Jan 9, 2026, 08:57 IST
RNE Network.
फार्मा कम्पनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने भारत में हेपेटाइटिस ई की रोकथाम के लिए वैक्सीन लॉन्च की है। ये स्वास्थ्य को लेकर राहत की बड़ी खबर है।
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार हर साल लगभग 20 मिलियन लोग इस वायरस से संक्रमित होते है। करीब 70, 000 मौतों का कारण भी यह वायरस बनता है। इस खतरनाक वायरस के कारण ही लगभग 3000 गर्भपात होते है।
भारत में एक्यूट लीवर फेलियर के लगभग 15 से 45 प्रतिशत मामलों के लिए यही वायरस जिम्मेदार होता है। डब्ल्यूएचओ ने पहले भी अपने इंटरनेशनल कोर्डिनेटिंग ग्रुप ( आईसीजी ) तंत्र के तहत हेपेटाइटिस ई वैक्सीन के महत्त्व को वैश्विक स्तर पर मान्यता दी है।

