Movie prime

एफडीए ने थैलेसीमिया से पीड़ित वयस्कों के इलाज के लिए दवा को मंजूरी दी

 

RNE Network.

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ( एफडीए ) ने थैलेसीमिया से पीड़ित वयस्कों में एनीमिया के इलाज के लिए मिटापिवेड ( एक्वेसमे ) ओरल दवा को मंजूरी दे दी है।
ad21

गोली के रूप में ली जाने वाली इस दवा को नियमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराने वाले और बिना ट्रांसफ्यूजन वाले मरीज उपयोग कर सकेंगे। यह दवा हीमोग्लोबिन स्तर बढ़ाने और ट्रांसफ्यूजन की जरूरत घटाने में मदद कर सकती है।
 

फिलहाल यह ओरल दवा ' थैलीसीमिया की राजधानी ' कहे जाने वाले भारत जैसे देश मे उपलब्ध नहीं है, क्योंकि इसे यहां डीसीजीआई से मंजूरी मिलना बाकी है। थैलेसीमिया अनुवांशिक रक्त विकार है, जिससे शरीर पर्याप्त हीमोग्लोबिन और स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं नहीं बना पाता।

FROM AROUND THE WEB