Movie prime

Hariyali Teej: हरियाली तीज के दिन भूलकर भी ना करें ये पांच गलतियां, वरना टूट जाएगा व्रत

 

Hariyali Teej: हरियाली तीज सुहाग का त्यौहार है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है। सनातन धर्म में इस त्यौहार का विशेष महत्व है। इस व्रत को करने के दौरान कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना पति के जीवन में परेशानियां आ सकती है और आपका व्रत भी पूरा नहीं होगा। इस साल 26 जुलाई को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाएगा और 27 जुलाई को व्रत का समापन हो जाएगा। तो आईए जानते हैं हरियाली तीज के रैंकिंग गलतियों को करने से बचना चाहिए...

 काले कपड़े नहीं पहने

 हरियाली तीज के दिन काले कपड़े भूल कर भी नहीं पहनना चाहिए। काले कपड़े को बेहद अशुभ माना जाता है। सनातन धर्म में शुभ कार्यों में ऐसे कपड़े पहनना वर्जित है इसलिए भूल कर भी काले कपड़े नहीं पहने।

 किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करें 

 हरियाली तीज के दिन भूलकर भी किसी सुहागन महिला या फिर बुजुर्ग से लड़ाई नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर आपका व्रत टूट सकता है और आपके व्रत का पूरा फल भी नहीं मिलेगा। इसलिए ध्यान रखें कि आपकी वजह से किसी का दिल न दुखे।

 पानी का सेवन नहीं करें

 हरियाली तीज के दिन जब तक पूजा पूरी नहीं हो जाती तब तक आपको पानी का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर व्रत का फल नहीं मिलता साथ ही महादेव नाराज हो जाते हैं। इसलिए पूरे नियम के साथ पूजा पूरी करने के बाद ही आपको पानी का सेवन करना चाहिए।

 किसी के लिए अशुभ ना बोले 

 व्रत के दौरान आपको भूलकर भी किसी व्यक्ति को अशुभ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर महादेव नाराज हो जाते हैं और आपके जीवन में तमाम समस्याओं का आगमन होने लगेगा। ऐसा करने से आपको व्रत का पूरा फल भी नहीं मिलेगा और पति-पत्नी के बीच खटास आ सकती हैं।