Movie prime

35 परीक्षाओं में हुए फेल लेकिन नहीं मानी हार, कड़ी मेहनत के बदौलत हरियाणा के विजयवर्धन बने IAS, दिलचस्प है कहानी

 
IAS Vijay Vardhan success story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा को देते हैं लेकिन इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता। इस कठिन परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
कई बच्चे तो मुश्किलों से हार कर इस परीक्षा को बीच में छोड़ देते हैं लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो लगातार संघर्ष करते हैं और यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास कर दिखाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे अभ्यर्थी की कहानी बताएंगे जिसने सरकारी नौकरी की परीक्षा में 35 बार असफलता पाई लेकिन हर नहीं मानी और अंत में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।
संघर्ष से लड़कर अफसर बने सिरसा के विजयवर्धन 
हम बात कर रहे हैं हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले विजय वर्धन की। विजय वर्धन ने हिसार से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया इसके बाद सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने 35 परीक्षाएं दी जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद भी विजयवर्धन ने हार नहीं मानी।
 पहले बने आईपीएस फिर बन गए IAS 
साल 2018 में विजयवर्धन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दे जिसमें उन्हें 104वीं रैंक मिली और उनका चयन IPS ऊपर हो गया इसके बाद उनका सपना IAS के लिए था। साल 2021 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दोबारा दी और इस बार उन्हें 70 भी रैंक मिली और वह आईएएस ऑफिसर बन गयी।
विजयवर्धन की कहानी हमें यह सीख देती है कि अगर हम लगातार कोशिश करते रहे तो किसी भी परीक्षा को पास कर सकते हैं। हमें कभी भी मुश्किलों से हारना नहीं चाहिए बल्कि लगातार कोशिश करनी चाहिए। विजयवर्धन ने स्टूडेंट्स को सलाह दी कि अगर आपके जीवन में कठिनाई आती है तो आप हार नहीं माने बल्कि उस कठिनाइयों से लड़ते हुए सफलता की कहानी लिख दे। अगर इंसान चाहे तो हर मुश्किलों से लड़कर अपनी कामयाबी की कहानी लिख सकता है। निरंतर प्रयास से एक दिन सफलता मिलती है।