बच्चों का नहीं लगता है पढ़ने में मन तो इन टिप्स को करे फॉलो, हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा बच्चा
Jul 23, 2025, 20:41 IST
Parenting Tips: बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगना आजकल एक आम समस्या बन गई है.जिसका समाधान करने के लिए उनके माता-पिता अनेक उपाय भी अपनाते हैं.अगर आपके बच्चे का भी पढ़ने में नहीं लग रहा है तो आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो आपको इस समस्या के समाधान करने में आपकी मदद कर सकता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं.
1. रोचकता को बढ़ाएं
अधिकतर पता चलता है कि बच्चे लगातार पढ़ने से ऊब जाते हैं. जिससे उनका मन पढ़ाई से हटने लगता है. इसके लिए बच्चों की पढ़ाई को एक खेल की तरह बनाने का प्रयास करें. रंगीन पुस्तक,चित्रों का समावेश करके और वीडियो का उपयोग करके पढ़ाई को रोचक बना सकते हैं. साथ ही बच्चों को कहानियां और कविताओं के माध्यम से पढ़ाई का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
2. नियमित दिनचर्या को बनाएं
एक ऐसी नियमित दिनचर्या को बनाए जिसमें बच्चों की पढ़ाई के लिए एक निश्चित समय निर्धारित हो सके और कोशिश करें कि बच्चों के पढ़ाई के समय माहौल शांत हो और बच्चों के बैठने की जगह भी आरामदायक हो. उस दिनचर्या में पढ़ने के समय के साथ-साथ खेल के समय का भी समावेश हो. जिससे बच्चों में उत्साह बना रहे.
3.प्रोत्साहित करें और पुरस्कार दें
बच्चों को पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रोत्साहित करें. आवश्यकता अनुसार उन्हें पुरस्कार भी दे. निरंतर प्रगति करने के लिए उन्हें प्रेरित करें और उनके प्रशंसा भी करें.
4.पढ़ने के तरीके में बदलाव
बच्चों की पढ़ाई में अलग-अलग साधनों का समावेश कर सकते हैं जिससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगने लगेगा. किसके लिए हम ऑडियो बुक्स, वीडियो लेक्चर, ऑनलाइन कोर्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
5.माता-पिता की भूमिका
बच्चों के पढ़ाई में माता-पिता कभी एक अहम रोल है. माता पिता को बच्चों के साथ हमेशा संवाद करते रहना चाहिए और उनकी समस्या के बारे में पूछना चाहिए. साथ ही उनकी पढ़ाई में भाग लेना चाहिए और उन्हें समर्थन देते रहना चाहि. और उन्हें निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें. इन सब उपाय के इस्तेमाल से हम अपने बच्चों का का ध्यान पढ़ाई की ओर केंद्रित कर सकते हैं.