Movie prime

इतिहास की किताब पर भारतीय मूल के लेखक को मिला है पुरस्कार

 

RNE SPECIAL.

भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है कि भारतीय मूल के एक लेखक को ब्रिटिश अकादमी बुक अवार्ड घोषित किया गया है। यह पुस्तक इतिहास विषय पर भारत मूल के इस लेखक ने लिखी है।

भारतीय मूल के इतिहासकार सुनील अमृत को उनकी किताब ' द बर्निंग अर्थ : एन एन्वायरनमेंटल हिस्ट्री ऑफ द लास्ट 500 इयर्स ' के लिए ब्रिटिश अकादमी बुक अवार्ड का विजेता घोषित किया गया है। सुनील अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर है।

FROM AROUND THE WEB