Kashi Vishwanath Temple : काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर पर सफेद उल्लू, खुशहाली के संकेत!
हमारी आस्था में मान्यताओं की जड़ें गहरी है। इस विश्वास को प्रकृति और जीवों के व्यवहार से मिलने वाले संकेत और भी गहरा करते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर पर सफेद उल्लू देखा गया। पक्षी व्यवहार में भले ही यह सामान्य घटना है, लेकिन हिंदू धर्म में इसके गहरे अर्थ छिपे हैं।
पौराणिक ग्रंथों में सफेद उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना गया है। ज्योतिष की दृष्टि से यह अत्यंत शुभ संकेत देता है। मंदिर के स्वर्ण शिखर पर सफेद उल्लू का फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस पर श्रद्धालु अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने यह वीडियो और फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि कुछ बहुत ही शुभप्रतीक्ष में है, ऐसा प्रतीत होता है। उन्होंने लिखा, श्वेत उलूक पक्षी शिखर के कोडर में प्रकट हुए। मंदिर के पीआरओ आनंद शुक्ला ने लिखा, फोटो सोमवार रात करीब 10 बजे की है।
गजलक्ष्मी का प्रतीक
उज्जैन के भर्तृहरि के पीठाधीश्वर पीर योगी रामनाथ महाराज ने कहा कि सफेद उल्लू का नजर आना शुभता व गजलक्ष्मी का प्रतीक है। काशी विश्वनाथजी माता पार्वती किसी भी स्वरूप में आ सकते हैं, यदि वे इस रूप में दर्शन देने आए हैं, तो उनके आगमन से यह समझना चाहिए कि वे धन वर्षा करेंगे। देश में खुशहाली का संकेत है।