Movie prime

Lado Laxmi Yojana : हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट, इस दिन महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपये

हरियाणा सरकार 25 सितंबर से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि जल्द ही आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसके लिए जिलों में आज से ट्रायल भी शुरू हो चुका है।
 

Lado Laxmi Yojana Update : हरियाणा में महिलों को जल्द हर महीने 2100 रूपए मिलेंगें।  बता दे क़ि हरियाणा सरकार 25 सितंबर से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि जल्द ही आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसके लिए जिलों में आज से ट्रायल भी शुरू हो चुका है। हालांकि, योजना की पात्रता संबंधी सभी शर्तें अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई हैं।


अधिक जानकारी के लिए बता दे क़ि इस योजना (  Lado Laxmi Yojana) के लिए समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को फॉर्म भरने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। ट्रायल के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे तुरंत उच्च अधिकारियों से संपर्क करेंगे।

हरियाणा में 15 साल की रिहाइश प्रमाण पत्र सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जा रहा

 है। इसी कारण डोमिसाइल सर्टिफिकेट ( DC) बनवाने के लिए भारी भीड़ लग रही है, खासकर उन परिवारों में जहां बहुएं दूसरे राज्यों से हैं और जिनकी शादी को 15 साल पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में पति डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं। कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC) पर इसके लिए बड़े विज्ञापन लगाए गए हैं। 

28 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि योजना के तहत 18 से 20 लाख महिलाओं को हर महीने ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।(  Lado Laxmi Yojana)

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज


परिवार पहचान पत्र (PPP)

  1. यह सबसे आवश्यक दस्तावेज है, जिसमें परिवार की पूरी जानकारी और वार्षिक आय दर्ज होती है।
  2. योजना के पहले चरण में केवल 1 लाख या उससे कम वार्षिक आय वाले परिवार ही लाभार्थी होंगे।
  3. इसे CSC सेंटर, PPP ऑपरेटर या सरल केंद्र पर बनवाया जा सकता है।

आय प्रमाण पत्र

  1. पारिवारिक आय ₹1 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
  2. प्रमाण पत्र मौजूदा वित्त वर्ष का होना आवश्यक है।
  3. इसे सरल पोर्टल पर परिवार पहचान नंबर (PPN) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आधार कार्ड

  1. लाभ सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से बैंक खाते में दिया जाएगा।
  2. आधार पर हरियाणा का पता दर्ज होना आवश्यक है।(  Lado Laxmi Yojana)

निवास प्रमाण पत्र

  1. महिला या उसके पति को कम से कम 15 साल से हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  2. वैध दस्तावेज: वोटर आईडी, आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, हरियाणा से 10वीं की मार्कशीट आदि।

बैंक पासबुक

  1. बैंक खाते की जानकारी देना अनिवार्य है, जिसमें लाभ राशि आएगी।
  2. खाते का नंबर, IFSC कोड, शाखा का नाम और पता, तथा खाता धारक का नाम आवश्यक हैं।

पासपोर्ट साइज फोटो

  1. आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी।
  2. मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
  3. आवेदन के समय आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना जरूरी होगा, ताकि OTP प्राप्त किया जा सके।(  Lado Laxmi Yojana)

आवेदन कैसे करें?

सरकार जल्द ही इस योजना के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट लॉन्च करेगी। इन माध्यमों से महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। जैसे ही आवेदन शुरू होंगे, आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए सूचित किया जाएगा।