Movie prime

पिछले साल की उल्लेखनीय पुस्तक में बीकानेर के अनिरुद्ध उमट की पुस्तक का उल्लेख, ममता कालिया ने ' शाह संगत ' पुस्तक को गौरव दिया

 

RNE Special.

( द वायर में ममता कालिया ने पिछले साल की उल्लेखनीय पुस्तकों पर अपनी बात कही है। उसमें बीकानेर के कवि, कथाकार अनिरुद्ध उमट की पुस्तक ' शाह संगत ' का जिक्र किया है। ये बीकानेर साहित्य जगत के लिए गौरव की बात है। ' द वायर ' में उमट की पुस्तक पर ममता जी के विचार रुद्रा न्यूज एक्सप्रेस के पाठकों के लिए। आभार ' द वायर ' का। - संपादक )
 

पिछले साल पढ़ते हुए एक और किताब जो मुझे बहुत अच्छी लगी और जिसे मैं ख़ासतौर से रेखांकित करना चाहती हूं, वो है अनिरूद्ध उमट की लिखी हुई- ‘शाह संगत’. ये भी एक तरह से संस्मरण है. संस्मरण न कहकर आप ये कह सकते हैं कि ये एक जीवन का वृतांत है और इसमें जो सबसे अच्छी बात है वो ये है कि इसमें एक युवा लेखक ने अपनी कृतज्ञता बताई है, उस परिवार के प्रति जहां हर आदमी, हर सदस्य लेखक या कलाकार था, और वह सब उसके लेखक बनने की यात्रा को देख रहे थे.

रमेश चंद्र शाह हिंदी के बहुत प्रसिद्ध लेखक हैं. उनकी पत्नी ज्योत्स्ना मिलन भी लेखिका थीं और पूरा परिवार ही कला और साहित्य से जुड़ा था. तो उनके यहां जब उमट बहुत कम उम्र का था और जब पढ़ता था तो उनके घर जाता था, साथ रहता था. अनिरूद्ध उमट ने उन वर्षों की अपनी यादों को संस्मरण के तौर पर साझा किया है कि किस प्रकार वो उनके यहां जाकर लेखक बने हैं. क्योंकि वहां रहकर उनको इतनी ऊर्जा मिली और इतना मार्गनिर्देशन मिला कि एक लेखक को क्या लिखना चाहिए, क्या नहीं लिखना चाहिए कि वह एक लेखक बन सके. मेरी दृष्टि में ऐसी किताबें हिंदी में बहुत कम हैं.

मुझे लगता है कि हिंदी में कृतज्ञता धीरे-धीरे कम होती जा रही है. हम समकालीनों को तो पढ़ते रहते हैं, पर तत्कालीनों को भूल जाते हैं, जबकि हमारी नींव जो है, वह तत्कालीन से बनी है. आज भी जब कभी मुझे अपनी भाषा पर संदेह होता है तो मैं अज्ञेय जी को पढ़ती हूं. प्रेमचंद को बिना पढ़े आप कैसे आगे बढ़ सकते हैं? चाहे आप लाख विदेशी लेखक पढ़िए, मैं भी बहुत पढ़ती हूं विदेशी लेखकों को, लेकिन हम जब तक अपनी ज़मीन से नहीं जुड़ेंगे, अपनी भाषा से नहीं जुड़ेंगे, तब तक हम बहुत अच्छी तरह से अपने को व्यक्त नहीं कर पाएंगे. यह बहुत आवश्यक है.

( "द वायर" में ममता कालिया की टिप्पणी। आभार द वायर )

FROM AROUND THE WEB