मात्र 2.80 लाख में घर ला सकते हैं Maruti की ये चमचमाती कार, 36km/L है माइलेज और फीचर्स है चकाचक
Maruti Alto 800 2025: आप अगर अपने परिवार के लिए मिडिल क्लास बजट में कोई शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। मारुति ने Alto 800 को नए अवतार में लॉन्च किया है जो की काफी अच्छा माइलेज देती है साथ इसका लुक इंटीरियर और फीचर्स भी पहले की मुकाबला बेहद शानदार है।
Maruti Alto 800 2025 car को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने कोई इवेंट का आयोजन नहीं किया बल्कि इस कार को चुपचाप लॉन्च कर दिया गया। पिछले हफ्ते ही से डीलरशिप के पास पहुंचा दिया गया था और अब इसे बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
बता दे कि यह मिडिल क्लास वालों के लिए बेहद शानदार कार है। इंडिया में इसकी कीमत 2.80 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत रखी गई है। इसे भारत की सबसे किफायती BS6 फेज 2 कंप्लायंट कार माना जा रहा है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.5 लाख रुपए है।
सबसे ज्यादा चर्चा New Maruti Alto 800 2025 mileage and engine को लेकर हो रही है। इसमें पहले की तरह 796cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो अब ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गया है। ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज अब 36 km/l तक पहुंच चुका है, खासकर इसके CNG वर्जन में।
पेट्रोल माइलेज: 24.5 km/l (ARAI)
CNG माइलेज: 36 km/kg
इंजन: 796cc 3-सिलेंडर F8D BS6 फेज 2
पावर: 48PS (पेट्रोल) / 41PS (CNG)
टॉर्क: 69Nm (पेट्रोल) / 60Nm (CNG)
New Maruti Alto 800 2025 CNG variant details
महंगे पेट्रोल डीज़ल के दौर में CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और यही कारण है कि New Maruti Alto 800 2025 CNG variant details पर खास ध्यान दिया गया है। इसमें फैक्ट्री फिटेड S-CNG किट मिलती है जो न सिर्फ भरोसेमंद है बल्कि माइलेज के मामले में भी सबसे आगे है। CNG वेरिएंट में आपको कम मेंटेनेंस कॉस्ट और कम उत्सर्जन दोनों का फायदा मिलता है। इसका डिजाइन बहुत शानदार है