Movie prime

MIG 21 : मिग-21 को सलामी के साथ बीकानेर के नाल से होगी औपचारिक विदाई

 

RNE NEW DELHI-BIKANER 

भारतीय वायु सेना के सबसे प्रमुख लड़ाकू विमान मिग-21 को सितंबर महीने के अंत में आधिकारिक रूप से विदा कर दिया जाएगा। राजस्थान के नाल वायुसेना अड्डे पर आयोजित एक समारोह में सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग-21 को औपचारिक रूप से सेवामुक्त किया जाएगा। वायुसेना की शान रहे मिग-21 विमानों ने 60 सालों से ज़्यादा भारतीय वायु सेना की सेवा की है। दरअसल, 2019 में बालाकोट हवाई हमलों के दौरान, विन्को अभिनंदन वी द्वारा उड़ाए गए मिग-21 बाइसन ने ही एक F16 को मार गिराया था। सिर्फ़ 1965, 1971 और 1999 के कारगिल युद्ध में ही नहीं, बल्कि सोवियत मूल के इन विमानों को इसी साल मई में ऑपरेशन सिंदूर में भी तैनात किया गया था।