Movie prime

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अब बार - बार जाने की जरूरत नहीं, आधार सेंटर जाना नहीं पड़ेगा, लोगों को सरकार की बड़ी राहत

 

RNE Network.

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अब बार - बार आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। यूआईडीएआई एक नया क्यूआर कोड आधारित मोबाइल ऐप लाने की तैयारी में है, जिसके जरिये घर बैठे ही आधार कार्ड अपडेट किया जा सकेगा।
 

ऐप के जरिये पता, मोबाइल नम्बर, नाम और जन्मतिथि में बदलाव किया जा सकेगा। यानी जल्द ही घर बैठे फिंगरप्रिंट आइरिस देने के अलावा बाकी सारे काम ऐप से कर सकेंगे। नवम्बर 2025 तक यह सुविधा शुरू हो सकती है। इसके साथ ही क्यूआर कोड आधारित नया ऐप मोबाइल से मोबाइल या ऐप से ऐप पर आधार की पूरी या संक्षेप जानकारी भेजने की सुविधा देगा। 
 

इसका उपयोग कई तरह के उद्देश्यों के लिए किया जायेगा। जैसे होटलों में रुकने, मोबाइल सिम लेने, ट्रेन यात्रा के दौरान सत्यापन के लिए इस ऐप का इस्तेमाल हो सकेगा। लोगों को इसके लिए आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।