Instagram पर अब Reels देखनी होगी ओर मजेदार, पिक्चर-इन-पिक्चर होगा फीचर
Instagram पर अब Reels बनाने व देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इंस्टाग्राम ने ग्राहकों की सुविधा के लिए रील देखने के फीचर को ओर मजेदार बना दियाौ। यह फीचर टिकटॉक की तरह होगा। जहां पर इंस्टाग्राम यूजर को इसका बहुत ही मजेदार बनाने वाला है। जल्द ही इंस्टाग्राम द्वारा पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर को लांच करने वाला है।
इस फीचर के तहत इंस्टग्राम यूजर अपनी रील को बंद किए बिना ही मोबाइल पर दूसरा काम कर सकेंगे। ऐसे में जहां दूसरा काम करते रहेंगे और उनकी पंसददा रील भी चलती रहेगी। ऐसे में यह फीचर इंस्टग्राम की लोकप्रियता को बढ़ाने वाला है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और अगले कुछ हफ्तों में इसे रोल आउट कर दिया जाएगा।
नए फीचर के बाद इंस्टाग्राम ऐसे करेगा काम
इंस्टाग्राम की तरफ से पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर को टेस्टिंग पर कर रहा है। जहां पर जल्द ही इसको लांच कर दिया जाएगा और उसके सभी यूजर को इसका फायदा मिलने लगेगा। पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर के बाद अगर यूजर इंस्टाग्राम एप को बंद कर देता है तो मोबाइल की स्क्रीन पर छोटा साइज हो जाएगा और रील्ज भी चलती रहेगी।
हालांकि इसमें इंस्टाग्राम पर इस फीचर को इनेबल या डिसेबल करने का ऑप्शन दिया गया है। इस फीचर के बाद इंस्टाग्राम टिकटॉक को भी कड़ी टक्कर देने वाला है। इस फीचर के बाद एक काम के साथ रील देखने का भी मौका मिल सेगा। ऐसे में कई बार यूजर को होता है कि उसे काम भी करना है और रील भी देखनी है।
पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर के बाद यूजर को दोनों ही सुविधा मिलने वाली है। जानकारों की माने तो पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर बहुत ही लोकप्रिय होने वाला है और यूजर इस फीचर का भरपूर प्रयोग करने वाले है। इसलिए यूजर भी इस फीचर का इंतजार कर रहे है।