Movie prime

अयोध्या में आठ एकड़ भूमि में बनेगा एनएसजी केंद्र, 99 वर्ष के लिए जमीन दी लीज पर  

 

अयोध्या में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी)  का केंद्र बनाया जाएगा। इसका रास्ता साफ हो चुका है और सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में एनएसजी का केंद्र बनाने के लिए जमीन देने का निर्णयभी लिया है। इसके बाद यहां पर एनएसजी कमांडों तैयार होंगे और सुरक्षा के लिए यह क्षेत्र अब अहम होगा। 

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद और कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के दृष्टिगत यह पहल की गई है। कैबिनेट ने आवास व शहरी नियोजन विभाग के प्रस्ताव पर एनएसजी हब के लिए छावनी क्षेत्र में आठ एकड़ भूमि गृह विभाग को 99 वर्ष की लीज पर दिए जाने की स्वीकृति दी है।

अयोध्या में छावनी गौरा बारिक (कैंटोनमेंट क्षेत्र) स्थित आठ एकड़ भूमि एनएसजी हब के लिए प्रदान की गई है। कहा गया है कि यह हस्तांतरण अपवाद स्वरूप होगा। भविष्य में इसे दृष्टांत के रूप में नहीं माना जाएगा। अयोध्या पर विभिन्न आतंकी संगठनों की नजर है और यहां हमले की आशंका बनी रहती है। किसी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए यहां सुरक्षा प्रबंधों को लगातार पुख्ता किया जा रहा है। केंद्र सरकार अब अयोध्या में एनएसजी का इंटीग्रेटेड हब स्थापित करेगी। 

एनएसजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीते दिनों अयोध्या का भ्रमण भी किया था। एनएसजी हब में जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की भी सुविधा होगी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अति विशिष्ट अतिथियों की आवाजाही भी बढ़ी है। अयोध्या में किसी आतंकी घटना की साजिश को देखते हुए जांच व सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरतती हैं।