Movie prime

उड़ान के दौरान पावर बैंक से चार्जिंग पर रोक, पावर बैंक व अतिरिक्त बैटरियां केवल हैंड बैगेज में ले जा सकेंगे

 

RNE Network.

अब विमान में उड़ान के दौरान पावर बैंक से मोबाइल, लेपटॉप या किसी भी अन्य गैजेट को चार्ज नहीं किया जा सकेगा। देश के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( डीजीसीए ) ने इस पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 
ad211

साथ ही विमान की सीट में लगे पावर सॉकेट से भी पावर बैक चार्ज नहीं किया जा सकेगा। यह फैसला लिथियम बैटरियों के ओवर हीट होने और आग लगने की बढ़ती घटनाओं के बाद लिया गया है। पावर बैंक और अतिरिक्त बैटरियां केवल हैंड बैगेज में ले जा सकते है, ओवरहेड बिन में नहीं। चेक इन बैगेज में तो पहले से ही बैन है।

FROM AROUND THE WEB