Radha Ashtami 2025 : राधा अष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत
Radha Ashtami 2025 : राधा अष्टमी का त्योहार राधा रानी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस साल 31 अगस्त यानी कि कल यह त्यौहार मनाया जाएगा। राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के साथ कृष्ण भगवान की भी विशेष पूजा की जाती है। सनातन धर्म में इस त्यौहार का विशेष महत्व है।
इस दिन लोग राधा रानी का धूमधाम से जन्मदिन मनाते हैं और लड्डू गोपाल की भी पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन राधा रानी की पूजा करने से जीवन की तमाम परेशानियां दूर होती है और घर में खुशहाली आती है। राधा अष्टमी के दिन अगर आप कुछ खास उपाय करते हैं तो आपके जीवन में खुशियां भर जाएंगे और हर परेशानी दूर हो जाएगी।
गरीबों को दान दें : राधा अष्टमी के दिन आपको गरीबों को दान जरूर देना चाहिए ऐसा करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है और जीवन में खुशियां दस्तक देती है।
राधा कृष्ण की विशेष पूजा: राधा अष्टमी के दिन आपको राधा कृष्ण की विशेष पूजा करनी चाहिए ऐसा करने से सभी दुख दूर होते हैं और जीवन में खुशी आती है।
गायों की सेवा करें: राधा अष्टमी के दिन आपको गायों की सेवा जरूर करनी चाहिए ऐसा करने से लड्डू गोपाल और राधा रानी खुश होते हैं और जीवन की परेशानियां दूर कर देते हैं।
माखन मिश्री से लगाए भोग : राधा अष्टमी के दिन आपको माखन मिश्री का भोग जरूर लगाना चाहिए ऐसा करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती है।
लड्डू गोपाल की विशेष पूजा: राधा अष्टमी के दिन आपको लड्डू गोपाल की विशेष पूजा करनी चाहिए ऐसा करने से राधा रानी खुश होती है और जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर देती है। अगर आपके जीवन में तंगी चल रही है तो इस दिन राधा रानी और कृष्ण भगवान की विशेष पूजा जरूर करें।