Rakhi : पंडित जितेंद्र बता रहे हैं इस बार क्यों दिनभर राखी बांधना श्रेष्ठ!
Aug 8, 2025, 16:11 IST
RNE Bikaner-Kolkata
रक्षा बंधन कल यानी 09 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन श्रेष्ठ मुहूर्त में राखी बांधना बहिन और भाई दोनों के लिए शुभ होता है। ऐसे में कब राखी बांधी जाए और इस दिन का खास महत्व क्या है ये बात रहे हैं पंडित जितेन्द्र आचार्य।
पंडित जितेन्द्र आचार्य कहते हैं, सनातन धर्म के अंतर्गत आने वाले त्यौहार में एक रक्षाबंधन है।वैसे तो यह दिन गुरू और शिष्य के उपाक्रम कर्म के लिए निर्धारित है लेकिन पुराणों के अनुसार भाई-बहन के पवित्र रिश्तों में प्रगाढता बढ़ाने का भी सबसे बड़ा त्यौहार है |
पूर्णिमा 08 से लेकिन राखी 09 को:
इस बार श्रावण सुदी पूर्णिमा 8/08/2025 को दोपहर 02.12 बजे से लग जाएगी और 09/08/2025 दोपहर 01.25 बजे तक रहेगी। पूर्णिमा तिथी का प्रारम्भ होता है वहीं से भद्रा लग जाती है अतः शास्त्रों में भद्रा के समय रक्षाबंधन करना सर्वथा वर्जित है । कोई भी भद्रा हो चाहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है | पहले दिन यानी 08/08/25 की रात को 01.52 बजे भद्रा समाप्त हो जाएगी। ऐसे में पूर्णिमा के सवेरे भद्रा का साया नहीं पड़ेगा अतः पूरा दिन रक्षाबंधन कर सकते है।
पंडित आचार्य कहते हैं बाकी कोई मुहूर्त चौघड़िया या अन्य लग्न का मुहूर्त रक्षाबंधन में लागू नहीं होता है। ऐसे में बिना संकोच 09/08/25 को पुरे दिन रक्षाबंधन करवा सकते है |