Movie prime

एसी को इस मोड पर चलाएंगे तो बिजली बिल हो जाएगा आधा 

ड्राइ मोड में एएसी आन करते है तो एसी का कंप्रेसर काफी फैन धीमी गति से काम करते हैं
 

मानसून का सीजन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। वर्षा का मौसम होने के कारण  एसी को कूलिंग मोड पर करने के बावजूद भी राहत नहीं मिलती है। ऐसे में आपका बिजली बिल भी ज्यादा आएगा, लेकिन ऐसे मौसम में एसी ड्राई मोड का प्रयोग करना चाहिए। ड्राइ मोड हालांकि ज्यादा कूलिंग नहीं करेगा, लेकिन चिपचिपाहट को कम करके कमरे को ठंडा कर देगा।

ड्राई मोड पर एसी चलाने से आपका बिजली बिल भी आधा हो जाएगा। एएसी विशेषज्ञों का कहना है कि ड्राइ मोड में एएसी आन करते है तो एसी का कंप्रेसर काफी फैन धीमी गति से काम करते हैं। इस मोड में एससी का कंप्रेशर कमरे के अंदर की नमी को खींच लेता है और बारिश से होने वाली चिपचिपी को खत्म कर देता है। हालांकि इस मोड में कमरे को ठंडा ज्यादा नहीं करता है, लेकिन कमरे की हवा को हल्का व साफ बना देता है। कंप्रेशर व फैन धीमी गति से चलने के कारण बिजली की खपत भी कम होती है। कम खपत के चलते बिजली बिल भी कम आता है। 

बीमारियों को भी रोकता है ड्राइ मोड 

एसी का ड्राइ मोड जहां वर्षा से हुई चिपचिपी को कम करता है। इसके अलावा बीमारियों से राहत भी दिलाता है। ड्राइ मोड में वर्षा के मौसम में कमरे में बनने वाली फफूंदी (mold) और बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकता है, क्योंकि ड्राइ मोड कंप्रेशर के माध्यम से हवा को फ्रेश और साफ बनाता है।

बिजली की खपत कम करता है, जिससे बिल कम आता है। इसलिए वर्षा के मौसम में एसी को कूलिंग मोड की बजाए ड्राइ मोड में चलाना चाहिए, क्योंकि यह आपके फायदे का सौदा होने वाली है। अक्सर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है और वर्षा के मौसम में भी कूलिंग मोड में एसी को चलाते है।