महंगाई की मार: दूध की बढ़ती कीमतों से सरस घी के दामों में उछाल
RNE Network.
महंगाई पर लगाम लग ही नहीं रही है। हर दिन हर घर की थाली महंगी होती जा रही है। अब देशी घी सरस के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है। जिसका बड़ा असर हर घर पर पड़ेगा।
राजस्थान को- ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ( आरसीडीएफ ) ने सरस घी के दाम 20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। नई दरें शुक्रवार यानी बीते कल से लागू भी हो गयी है। इसकी वजह राज्यभर में संकलित किये जा रहे दूध के खरीद मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि बताई गई है। फेडरेशन के प्रबंधक ( जनसंपर्क ) विनोद गेरा के बताया कि नई दरों के अनुसार अब सरस साधारण घी का 1 लीटर का मोनोकर्टन पैक 568 रुपये के स्थान पर 588 रुपये में मिलेगा।
इसी प्रकार आधा लीटर मोनोकर्टन पैक 295 रुपये 50 पैसे में मिलेगा। 5 लीटर टीन पैक 2925 रुपये में बिकेगा। ऐसे ही, सरस गाय के घी का 1 लीटर का मोनोकर्टन पैक 608 रुपये में, 5 लीटर टीन पैक 3025 रुपये में और 15 किलोग्राम का टीन पैक अब 9945 रुपये में मिलेगा।