Movie prime

सांवलिया सेठ को धारण कराई स्वर्ण पौशाक, पहले दिन भंडार की गणना में निकले 8.90 करोड़ रुपये

 

RNE, NETWORK.

भारत में आस्था का सैलाब बहुत तेज गति से बहता है। लोग अपने आराध्य के क्षमता से अधिक चढ़ाने का साहस करते है।। चितौड़गढ़ के सांवलिया सेठ के भंडार में तो हर महीनें अनगिनत चढ़ावा आता है। लोग सोना, चांदी तक चढ़ाते है। इस मंदिर में अनेक बार भक्त सोने, चांदी की वस्तुएं तक सांवलिया सेठ को अर्पित करते है। भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंडफिया स्थित मंदिर का भंडार चतुर्दशी को खोला गया। पहले दिन 8 करोड़ 90 लाख की गणना की गई। दूसरे चरण की गणना सोमवार को होगी। वहीं शनि अमावस्या पर मंदिर में करीब 4 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर श्री सांवलिया सेठ को स्वर्ण पौशाक धारण करवाई गई।