ऑनलाइन आईएमपीएस पर चार्ज लगायेगा एसबीआई, 15 फरवरी से ट्रांजेक्शन पर नया शुल्क लगेगा
Jan 17, 2026, 09:15 IST
RNE Network.
सावधान ! एसबीआई ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर अब अगले महीने की 15 तारीख से नये शुल्क लगाने का निर्णय किया है। इस नए शुल्क की पूरी जानकारी एसबीआई ने कल जारी कर दी है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 15 फरवरी 2026 से ऑनलाइन आईएमपीएस ट्रांजेक्शन पर नया शुल्क लागू करेगा। अब 25 हजार रुपये तक ऑनलाइन ट्रांसफर मुफ्त रहेगा। 25 हजार से 1 लाख पर 2 रुपये, 1 लाख से 2 लाख पर 6 रुपये और 2 से 5 लाख पर 10 रुपये और जीएसटी देना होगा। हालांकि ब्रांच से आईएमपीएस के शुल्क में कोई बदलाव नहीं है। सैलरी पैकेज खातों को भी इन चार्ज से छूट मिलेगी।

