श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द, विद्यार्थी दूसरी जगह शिफ्ट किये जायेंगे
Jan 8, 2026, 12:09 IST
RNE Network.
जम्मू स्थित श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। अब यहां के विद्यार्थियों को अन्यत्र शिफ्ट किया जायेगा।
नेशनल मेडिकल कमीशन के मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने श्री माता वैष्णों देवी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की सत्र 2025 - 26 के लिए 50 एमबीबीएस सीटों की अनुमति रद्द कर दी है।
श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द
** विद्यार्थी दूसरी जगह शिफ्ट किये जायेंगेओचक निरीक्षण में बुनियादी ढांचे और फैकल्टी से जुड़े गंभीर उल्लंघन पाये गये। मौजूदा विद्यार्थियों को अन्य मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरित किया जायेगा। इससे पहले कुछ हिन्दू विद्यार्थियों ने सीट एलाटमेंट में भेदभाव के आरोप भी लगाए थे।

