Snake Farming: इन जगहों पर की जाती है सांप की खेती, फल के जगह पेड़ों पर लटकते हैं सांप
Jul 11, 2025, 19:50 IST
Snake Farming: आपने कई तरह की फसलों के बारे में सुनी होगी लेकिन कभी आपने सुना है की कही सांप की खेती होती है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां कोबरा जैसे खतरनाक सांपों की खेती होती है और सब्जी के तरह इन्हें तोला जाता है। इससे लोगों को करोड़ों की कमाई होती है।
सांपों की खेती का मतलब है इन्हें पालन और उनके जहर मांस और खाल से कमाई करना। भारत में तो सपेरे सड़क और पिटारे में सांप दिखाते हैं लेकिन चीन वियतनाम में सांप की खेती करना आज के समय में आम बात हो गई है.
इन देशों में होती है सांप की खेती
चीन वियतनाम थाईलैंड अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में नाग फार्मिंग का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. यह विशेष लैब में सांप की खेती की जाती है और इसे जहर निकालकर इसे बेचा जाता है। आपको बता दे कि इन सांपों से निकले जहर से दवा और कॉस्मेटिक बनाया जाता है।
इन सांपों को मिलता है वीआईपी ट्रीटमेंट
आपको बता दे कि इन सांपों को दूध नहीं बल्कि चिकन जैसे प्रोटीन युक्त खाना खिलाया जाता है। इन सांपों के जहर से कैंसर और हार्ट के बीमारी की दवा बनाई जाती है यही वजह है कि यह सांप सोने से भी ज्यादा कीमती होते हैं। वैज्ञानिक बेहद सावधानी से इनका जहर निकलते हैं।
सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर कहा जाता है यही वजह है कि इनकी खेती बेहद सावधानी से की जाती है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जान ले सकती है। आपको बता दे की जहर निकालने के लिए 200 जहरीले सांपों की जरूरत पड़ती है जो की 10 से 20 लाख में बिकता है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 से 20 करोड रुपए हो जाती है। सांप की खेती करके कई लोग करोड़पति बन चुके हैं और बड़े पैमाने पर उनकी कमाई होने लगी है। चीन में तो स्नेक फार्मिंग बड़े पैमाने पर की जाती है।