एसटीएफ ने माना , पहलगाम आतंकी हमले को किया गया फाइनेंस, एफएटीएफ का बयान एक तरह से पाकिस्तान पर निशाना है
Updated: Jun 17, 2025, 14:14 IST
RNE Network.
मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग पर नजर रखने वाली संस्था एफएटीएफ ने पहली बार 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले की निंदा की है।बयान में कहा गया है कि यह और हाल में हुए अन्य आतंकी हमले, इसके लिए बिना जरूरी वित्तीय समर्थन और आतंकवादी समर्थकों के बीच हथियार व अन्य साधनों के हस्तांतरण के बिना नहीं हो सकते।
एफएटीएफ के इस बयान को दुर्लभ और विशेष रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह बयान पहलगाम जैसे हमले का उल्लेख करते हुए जारी किया गया है। एफएटीएफ के बयान को पाकिस्तान पर निशाना माना जा रहा है। साथ ही सवाल उठ रहा है कि आखिर एफएटीएफ सीधे पाकिस्तान की भूमिका को रेखांकित करते हुए उसे ग्रे लिस्ट में डालने से क्यों कतरा रहा है।