ITR Filing Last Date: आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा एक दिन और बढ़ा राहत दी
Sep 16, 2025, 07:56 IST
RNE Network.
एक अवसर और। आयकर दाताओं को सरकार ने एक दिन की राहत और प्रदान की है। आयकर दाता आज भी आरटीआर फाइल कर सकते है। पहले इसकी अंतिम तिथि कल तक की ही थी। मगर आयकर दाताओं को एक दिन की अवधि बढ़ाकर राहत दी गई है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीटीडी ) ने सोमवार रात आंकलन वर्ष 2025 - 26 के लिए आयकर रिटर्न ( आरटीआर ) दाखिल करने की समय सीमा एक दिन बढ़ाने की घोषणा की है। अब अंतिम तिथि 15 सितम्बर की बजाय 16 सितम्बर 2025 होगी