खाटूश्याम जी के कपाट 7 - 8 सितम्बर को बंद रहेंगे, चंद्रग्रहण व तिलक श्रृंगार के कारण कपाट बंद रहेंगे
Aug 31, 2025, 09:44 IST
RNE Network.
खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए प्रदेश व देश से दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को 7 व 8 सितम्बर को दर्शन लाभ नहीं मिल सकेंगे। क्योंकि इन दोनों दिन मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। भक्तों को खाटूश्याम आने का कार्यक्रम इसी के अनुसार तय करना चाहिए।
बाबा श्याम के मंदिर के कपाट चंद्रग्रहण व तिलक श्रृंगार के चलते 7 और 8 सितम्बर को बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने शनिवार को इसकी विशेष सूचना जारी की। कमेटी के अनुसार बाबा श्याम के मंदिर के कपाट 6 सितम्बर की रात 10 बजे मंदिर के कपाट बंद होंगे जो 8 सितम्बर की शाम 5 बजे खुलेंगे। उसके बाद ही भक्त बाबा श्याम के दर्शन का लाभ ले सकेंगे।