9 - 9 - 9 अंकों का दुर्लभ संयोग कल, अंक ज्योतिष व अंकशास्त्र के अनुसार इस संयोग का विशेष महत्त्व
Sep 8, 2025, 10:01 IST
RNE Network.
इस साल कल 9 सितम्बर को ट्रिपल 9 का दुर्लभ संयोग बन रहा है। अंक ज्योतिष व अंक शास्त्र के अनुसार इस संयोग का विशेष महत्त्व है।
साल 2025 के अंक को जोड़ने पर भी 9 हो रहा है और 9 तारीख और 9 का माह होने से ट्रिपल 9 का संयोग बना है।
9 के अंक को अंकशास्त्र में शक्तिशाली के साथ पूर्णता और कर्म समापन का प्रतीक भी माना जाता है, साथ ही यह अंक नई शुरुआत का भी प्रतीक है। इस बार यह दिन इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि यह मंगलवार 7 - 8 सितम्बर को पूर्ण चंद्रग्रहण के बाद आ रहा है। अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ खास मूलांक ( 9, 18 , 27 ) वालों के लिए यह संयोग आर्थिक लाभ, बिजनेस विस्तार व सफलता का दिन है।