Movie prime

Vastu Tips: घर में हमेशा बनी रहती है आर्थिक तंगी तो इस दिशा में जलाएं दीपक, महालक्ष्मी होगी प्रसन्न 

 

Vastu Tips: हर व्यक्ति चाहता है उसके घर में खुशहाली बनी रहे इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। जीवन में कई बार लाख प्रयत्न करने के बाद भी घर में क्लेश होता है और आर्थिक तंगी बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जब किसी घर में वास्तु दोष लग जाता है तो ऐसे में उसे व्यक्ति के घर में कभी भी खुशहाली नहीं रहती।

 अगर आप वास्तु के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपके जीवन में परेशानी आने लगती है ऐसे में घर में भी क्लेश होता है और धन का अभाव बना रहता है। वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई है जिसका पालन करके आप अपने जीवन तंगी को दूर कर सकते हैं। अगर आपके घर में हमेंसा धन की तंगी बनी रहती है और क्लेश होता है तो आपको जरूर अपने घर के पूर्व दिशा की ओर शाम के समय दीपक जलाना चाहिए।

 अगर आपके घर में क्लेश हो रहा है तो शाम के समय घर के पूर्व दिशा में दीपक जलाएं इसके साथ ही घर के चौखट पर भी एक दीपक रखना चाहिए। आपको ध्यान रखना है कि सूरज ढलने के बाद ही दीपक जलाना है।

 आपको अपने घर की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि घर का साफ सफाई नहीं होने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और ऐसे घर में कभी भी धन नहीं टिकता है। जो लोग अपने घर में साफ सफाई नहीं रखते हैं उनके घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है।

 आपको अपनी पूजा घर में रोजाना शाम को दीपक जरूर जलाना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। तुलसी के पौधे के पास रोजाना शाम के समय दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होगी और आपके घर में कभी भी धन दौलत की कमी नहीं होगी साथ ही घर में शांति बनी रहेगी।