Movie prime

WhatsApp feature update: व्हाट्सएप पर आया नया फीचर, अब स्टेटस लगाने में आएगा चार गुना मजा, देखें 

 

WhatsApp feature update: पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है। व्हाट्सएप एक शानदार मैसेजिंग फीचर है। आप भी अगर व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं तो एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।अब आप किसी दूसरे ऐप से व्हाट्सएप स्टेटस पर सीधे फोटो और वीडियो डाल। यानी कि अब आपको व्हाट्सएप खोल कर अपडेट देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 कैसे काम करेगा यह फीचर 

 सामने जानकारी के अनुसार यह पिक्चर अभी IOS के WHATSAPP BETA गोवर्धन 25. 22.83 के लिए उपलब्ध है। जब भी कोई यूजर फोटो या वीडियो शेयर करेगा तो शेरशीट में अब मैं स्टेटस का ऑप्शन भी दिखेगा और उसे पर क्लिक करते ही सीधा वह वीडियो या फोटो व्हाट्सएप स्टेटस में जुड़ जाएगा।

  यह फीचर बेहद विकास है जो यूजर्स को काफी ज्यादा रोमांचक मजा देगा।पहले अगर किसी दूसरी एप से फोटो या वीडियो को स्टेटस पर डालना होता था, तो WhatsApp को टारगेट एप चुनना पड़ता था। अब ये प्रक्रिया और आसान हो गई है। बिना एप खोले ही शेयर शीट से सीधे स्टेटस अपडेट किया जा सकेगा।

किन्हें मिलेगा ये फीचर

यह फीचर फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। शुरुआत में यह बीटा टेस्टर्स को ही मिलेगा। आने वाले समय में कंपनी इसे सभी iOS यूजर्स तक पहुंचाएगी। इससे स्टेटस डालने का अनुभव और तेज़ व आसान हो जाएगा।