Movie prime

CM Rekha Gupta Attack : राजेश खिमजी ने सीएम रेखा को पीटने की वजह पूछी तो बताई अटपटी कहानियां

राजकोट से अहमदाबाद, उज्जैन होते हुए बिना टिकट दिल्ली आया आरोपी राजेश खिमजी, पहले से कई केस है आरोपी पर
 

RNE Webworld. 
 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जनसुनवाई के दौरान पीटने के आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई से पूछताछ में जो कहानियां सामने आ रही है उसे सुनकर पुलिस अधिकारी हैरान हैं। इन कहानियों पर यकीन करने की बजाय वे इस घटना की पीछे कुछ और सच्चाई होने का अनुमान लगाते हुए भी जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।
 

मामला यह है :
 

दरअसल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जुनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। हमलावर ने सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा गया, उनके बाल नोंचे और गिराने की कोशिश की।  तुरंत आरोपी हमलावर को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई के रूप में हुई है और वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है।
s

हमला करने की यह वजह बताई : 
 

हमले के बाद हो रही पुलिस जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। बताते हैं कि आरोपी ने पूछताछ में कहा है कि उसने सपने में शिवलिंग के ऊपर कुत्ता बैठा देखा। इससे लगा कि शिव जी ने कुत्तों की आवाज उठाने के लिए मुझे चुना है। दरअसल दिल्ली में कुत्तों के शेल्टर होम बनानेन और आवारा कुत्तों को लेकर कोर्ट से लेकर सरकार तक की ओर से की गई टिप्पणियों से आरोपी के कृत्य जोड़ा जा रहा है। यह भी सामने आया है कि आरोपी सकरिया राजेशभाई पर ऐसे कई मामले दर्ज हैं। वह मई में अयोध्या गया था जहां बंदरों के लिए अनशन किया।
s

राजकोट से उज्जैन गया फिर दिल्ली आया : 
 

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी राजेशभाई 17 अगस्त को राजकोट से अहमदाबाद गया। अहमदाबाद से 18 अगस्त को उज्जैन पहुंचा। महाकाल, काल भैरव मंदिर के दर्शन किए। फिर इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और 19 अगस्त को दिल्ली पहुंचा । उसने करोलबाग वाले हनुमान मंदिर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बताया जाता है कि उसने दिल्ली सीएम आवास के बाहर अनशन करने का प्लान बनाया था।