6 दिसम्बर को पूरे दिन बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर
RNE Network
खाटूश्यामजी स्थित खाटू नरेश के दर्शन 6 दिसम्बर को भक्तों को दिन भर नहीं हो सकेंगे। श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए पूरे देश से श्रद्धालु खाटूश्यामजी आते हैं। उस दिन दिनभर दर्शन नहीं होंगे।
खाटू नरेश की विशेष सेवा पूजा व तिलक होने के कारण भक्तों को 6 दिसम्बर को दिनभर दर्शन नहीं हो सकेंगे। मंदिर कमेटी ने बताया कि श्याम बाबा की विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के चलते 5 दिसम्बर को रात्रि 9.30 बजे से 6 दिसम्बर शाम 5 बजे तक आम दर्शनार्थ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।