भक्तों को 18 अप्रैल की शाम तक करना होगा इंतज़ार
 Apr 17, 2024, 10:43 IST
                                                    
                                                
                                            RNE, STATE BUREAU . विशेष पूजा व तिलक श्रृंगार के कारण आज भक्त 19 घन्टे तक खाटूश्यामजी के दर्शन नहीं कर सकेंगे। क्योंकि इस अवधि में पट बंद रहेंगे। अब भक्तों को 18 अप्रैल की शाम को लखदातारी बाबा श्याम के दर्शन हो सकेंगे। 
 श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के कारण 17 अप्रैल को रात्रि को 10 बजे श्याम मंदिर के पट बंद हो जायेंगे। पट अगले दिन 18 अप्रैल को शाम 5 बजे खुलेंगे तभी भक्त दर्शन कर सकेंगे। 
 
 
 
                                            
 श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के कारण 17 अप्रैल को रात्रि को 10 बजे श्याम मंदिर के पट बंद हो जायेंगे। पट अगले दिन 18 अप्रैल को शाम 5 बजे खुलेंगे तभी भक्त दर्शन कर सकेंगे। 
 
 

                                                