Skip to main content

बीकानेर के पलाना गांव में भरा सांवळा दादा का मेला भरा, जात-झड़ूले हुए

RNE, PALANA .

खाटू श्यामजी के मेले की धूम यूं तो पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है लेकिन बीकानेर का एक गांव ऐसा भी है जहां खाटू श्यामजी का मेला होता है और गांव वाले इस मेले को कहते हैं ‘सांवळा दादा का मेळा।’


दरअसल यह मेला बीकानेर से सटते पलाना और भोलासर गांव में होता है। यहां के प्राचीन मंदिर में लगी खाटू श्याम बाबा की मूर्ति का अलसुबह से खास श्रृंगार करने के साथ ही दिनभर पूजन-दर्शन का दौर चलता है। गांव के लोग खाटू श्याम बाबा को यहां ‘सांवळा दादा’ नाम से संबोधित करते हैं।


ऐसे में गुरूवार को भरे सांवळा दादा मेले के दौरान मंदिर में जहां पूजन-दर्शन का दौर चला वहीं नववविवाहितों ने यहां धोक लगाई। छोटे बच्चों का पहली बार मुंडन संस्कार यानी झड़ूला भी इस दौरान खूब देखा गया। बाबा रामदेव टैंट हाउस की ओर से खास सेवा देने के साथ सवामणि प्रसाद का वितरण भी हुआ।