खेमराज कमेटी की रिपोर्ट जारी, कर्मचारी वर्ग खुश नहीं, वेतन विसंगति को लेकर 2021 में बनी थी यह कमेटी
RNE Network
राज्य सरकार ने कर्मचारियों की वेतन विसंगति को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से गठित कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है।
कर्मचारियों का आरोप है कि कमेटी ने वेतन विसंगति दूर करने के लिए तो ज्यादा कुछ नहीं किया, वहीं मांग उठाई कि सरकार कमेटी की बकाया सिफारिशों को कब तक लागू कर देगी।
यह कमेटी अगस्त 2021 में बनाई गई थी, जिस पर तत्कालीन सरकार ने रिपोर्ट लागू करने का दावा किया। कर्मचारी लंबे समय से रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। हाल ही में सीएम भजनलाल के बजट पूर्व संवाद के समय भी कर्मचारियों ने रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग उठाई थी।
विभागीय मुद्दे बाकी:
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सभी विभागों से सम्बंधित कॉमन सिफारिशों को तो लागू कर दिया लेकिन विभागों के स्तर पर लागू होने वाली सिफारिशों की क्रियान्विति अभी बाकी है।